शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ० के०एस० जौहरी जी की अध्यक्षता में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाविद्यालय में वंदे मातरम विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर श्री हरि मोहन, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री धिरेश विजल्वान ,असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रश्मि जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री जोगेंद्र कुमार द्वारा प्रथम स्थान अक्षय लाल B.sc 5th semester द्वितीय स्थान- सृष्टि नेगी B.sc 3rd semester तृतीय स्थान- सुशील कुमार B.a 5th semester को प्रदान किए गए ।
वंदे मातरम विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णायक मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर श्री कृष्ण पाल , असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री मे मीरा रावत ने प्रथम स्थान -अक्षय लाल बीएससी 5th semester द्वितीय स्थान- रेणुका राणा बीएससी 3rd semester द्वितीय स्थान- कुमारी नितिका M.A1st semester ,तृतीय स्थान- कुमारी सानिया B.A 1sem को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सीमा एवं श्री सचिन कोहली द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एवं समस्त प्राध्यापक , प्राध्यापिकाए कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन