हरिद्वार, 13 नवम्बर 25: हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
बृहष्पतिवार को कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल एवं प्रदेश प्रभारी पंजाब के विधायक सुखविंदर कोटली की मौजूदगी में प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष तीर्थपाल ने 20 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की।
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल एवं प्रदेश प्रभारी पंजाब की अमरपुर सीट से कंाग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने जिला कार्यकारिणी का स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करें। आमजन के बीच पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करें।
कांग्रेस ही सभी वर्गो के विकास में योगदान करने वाला दल है। जबकि भाजपा मात्र जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है।
उत्तराखंड में भाजपा शासन में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है। दलित समाज को अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। प्रदेश प्रभारी सुखविंदर कोटली ने कार्यकर्ताओं से 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करें।
प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने नवगठित कार्यकारिणी से पार्टी हित में काम करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने प्रदेश प्रभारी एवं विधायक सुखविंदर कोटली एवं प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल को बुके देकर स्वागत किया और कहा कि कि दलित समाज के हितों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। दलित उत्पीड़न की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी जनता के हितों को लेकर संघर्ष करेगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी। प्रैसवार्ता का संचालन नितिन तेश्वर ने किया।
नवगठित जिला कार्यकारिणी में वीपीएस तेजियान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रह्मानंद प्रधान, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अजय नौटियाल उपाध्यक्ष, महामंत्री अनीता माला, पवन कुमार एडवोकेट, सुधीर कुमार, अक्षय नागपाल, सूर्यकांत महामंत्री, सुशील कुमार एवं बृजेश कुमार संगठन मंत्री, रोहित कुमार, सोनू रवि, विकास कुमार, टीनू कुमार मंत्री, कमल बर्मन बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष, इंद्रवीर सिंह लकसर ब्लॉक अध्यक्ष, संदीप कुमार ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं योगेंद्र कुमार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।


More Stories
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नई दिशा देगा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस
उत्तराखंड स्थापना दिवस रजत जयंती पर गणित का वैश्विक मंथन; RDIPAM-2025 में AI युग के लिए सिद्धांतों पर गहन चर्चा