November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज में उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती महोत्सव पर विद्वानों का उद्बोधन

धनौरी, हरिद्वार। 15 नवम्बर 2025: उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में धनौरी पी.जी. कॉलेज में एक भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर, महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार सैनी  (मुख्य संरक्षक) तथा नेशनल इंटर कॉलेज, धनौरी के प्रबंधक समिति के सदस्य श्री मोहम्मद अली असगर की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तीर्थ प्रकाश (एसोसिएट प्रोफेसर एवं हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, पॉलिटिकल साइंस, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलोर) रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. धर्मेन्द्र (असिस्टेंट प्रोफेसर, पॉलिटिकल साइंस, चमन लाल महाविद्यालय, लण्ढौरा) ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. इवांशू सैनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने की।

मुख्य संरक्षक श्री आदेश कुमार सैनी जी ने उत्तराखंड के निर्माण में हुए त्याग को याद करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य के संकल्प को प्रगति और सुशासन की ओर ले जाएँ।
मुख्य अतिथि डॉ. तीर्थ प्रकाश ने राज्य के प्रशासनिक सफर पर चर्चा की और जोर दिया कि उत्तराखंड को सुशासन और समावेशी विकास के मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मूलभूत मुद्दों पर सामूहिक रूप से ध्यान केंद्रित करना होगा।
मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेन्द्र ने पर्यावरण-अनुकूल विकास को उत्तराखंड की प्रगति का मार्ग बताया और सभी से अपनी पहचान और जड़ों को बनाए रखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. कल्पना भट्ट द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरी कुशलता से कार्यक्रम का समन्वय किया। अंत में, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन कराते हुए उत्तराखंड की उपलब्धियां और चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों, विद्वानों और छात्र-छात्राओं का उनकी सक्रिय भागीदारी और उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता और उत्तराखंड की समृद्धि की कामना के साथ किया गया।

About The Author