एनएसएस राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप, मनाली (हिमाचल प्रदेश) में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड की छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टीम उत्तराखंड ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली में आयोजित 10 दिवसीय एनएसएस राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप (05–14 नवम्बर 2025) को अपूर्व अनुभवों के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड की दो छात्राओं का चयन भी इस शिविर में हुआ। कुमारी चांदनी बी ए प्रथम सेम एवं कुमारी सानिया बी ए प्रथम सेम। दोनों छात्राओं ने शिविर में सफलतापूर्वक सभी प्रशिक्षण लिए।
विघालय के 20 एनएसएस कैडेट्स ने दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कुल 100 कैडेट्स के साथ भाग लेते हुए अनुशासन, टीमवर्क और साहस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उन्होंने निम्न गतिविधियों में शानदार सफलता प्राप्त की—
🧗♂️ रॉक क्लाइम्बिंग
🪂 रैपलिंग
🥾 उच्च-हिमालयी ट्रेकिंग
🌊 रिवर क्रॉसिंग
🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
प्रत्येक गतिविधि ने नई चुनौतियाँ, नए अनुभव और आत्मविश्वास की नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। हमारी टीम के जज़्बे और प्रदर्शन पर वास्तव में गर्व है।
एनएसएस — नॉट मी, बट यू
एडवेंचर • अनुशासन • नेतृत्व


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार