राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में जनजातीय गौरव दिवस बड़े ही उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम समाजशास्त्र विभाग तथा भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से जनजातीय समाज की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लीला बांग्याल रहीं, तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमल सिंह बंग्याल मंडल उपाध्यक्ष थे।जिन्होंने जनजातीय संस्कृति की महत्ता, पहचान एवं समाज के योगदान पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया।
समूचे आयोजन का सफल संचालन डॉ. राहुल कुमार तिवारी एवं डॉ. चंद्रा नबियाल द्वारा किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ विषय पर आकर्षक और सारगर्भित पोस्टरों ने निर्णायकों को प्रभावित किया। प्राप्तांक के आधार पर परिणाम निम्नानुसार रहे:
प्रथम स्थान – दिया महर
द्वितीय स्थान – पृथ्वीराज बुदियाल
तृतीय स्थान – मानसी थे
इनके अतिरिक्त अन्य सभी ने उत्कृष्ट सहभागिता निभाई।
जनजातीय परिधानों की सुंदरता और विविधता को प्रदर्शित करती रैंप वॉक प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें
प्रथम स्थान – करिश्मा क्षेत्री
द्वितीय स्थान – प्रिया भंडारी
तृतीय स्थान – पायल
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विविधता अपने चरम पर रही। छात्र-छात्राओं ने—
एकल गीत
एकल नृत्य
समूह नृत्य
स्व-रचित कविता
रैप सॉन्ग
जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
उत्सव का समापन डॉ. अतुल चंद द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, कार्यक्रम में डॉ नवीन कुमार सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ संदीप कुमार श्री भगवत जोशी श्री सुनील कुमार श्रीमती पिंकी, डॉ चंद्रकांत तिवारी डॉ सुनीता जोशी डॉ पवन कुमार डॉ संदीप रावत डॉ कुलवीर सिंह राणा सुश्री संतोषी नग़न्याल श्री ईश्वर सिंह श्री कवींद्र जोशी आशा ठगुन्ना अनीता देवी विकास सिंह आदि मौजूद रहे।


More Stories
कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका का राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी