December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पीजी कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष अतिथि व्याख्यान

धनौरी, हरिद्वार:  धनौरी पीजी कॉलेज की पर्यावरण समिति द्वारा आज, 19 नवंबर, 2025 को, कॉलेज परिसर में ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर एक महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

​यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार की गरिमामयी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पर्यावरण को बचाने के व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराना था।

​इस अवसर पर गीता श्री लाइफ फाउंडेशन से पधारे डॉ. आनंदा मिश्रा ने मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में विस्तार से बताया कि कैसे हम अपनी दैनिक जीवन शैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव करके भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उनके साथ गीता श्री लाइफ फाउंडेशन के प्रबंधक श्री रिंकल वर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को संस्था के कार्यों से परिचित कराया।

​कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें समिति की प्रभारी डॉ. राखी बालियान सहित डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. आकाश, श्रीमती मोनिका मित्तल, श्री अंकित कोहली, और डॉ. कुमुद चौधरी शामिल थे।

​अतिथि वक्ता डॉ. आनंदा मिश्रा और उनकी टीम का अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

​कॉलेज की पर्यावरण समिति ने उम्मीद जताई है कि यह व्याख्यान छात्रों को ‘हरित भविष्य’ की दिशा में प्रेरित करेगा और वे पर्यावरण संरक्षण के संदेश को समाज तक पहुंचाएंगे।

About The Author