गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर होने वाला अवकाश अब 24 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर को होगा।
उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि
उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक-4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों (उत्तराखण्ड सचिवालय / विधानसभा और जिन कार्यालयों में 05 दिवसीय साप्ताहिक कार्यदिवस लागू है. को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।



More Stories
कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका का राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन हिंडोलाखाल ( देवप्रयाग) का गठन, जबरचंद कुमाई अध्यक्ष व त्रिलोक सिंह बने सचिव