December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल से संबद्ध कई महाविद्यालयों में शैक्षणिक अव्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून, शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय डोईवाला, से.पी.जी. कॉलेज ऋषिकेश सहित अनेक कॉलेजों के छात्र-छात्राएँ लंबे समय से परीक्षा परिणाम और डिग्री प्रेषण में गड़बड‌यों का सामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में छात्र संघ नेता आदर्श राठौर ने सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून से 2023 में कॉमर्स विभाग से पास आउट राठौर का आरोप है कि जुलाई में डिग्री के लिए आवेदन करने के बावजूद आज तक उन्हें डिग्री नहीं मिल सकी है।

राठौर ने बताया कि जून में उनकी डिग्री प्रिंट होकर आई थी, लेकिन उसमें उनके नाम और पिता के नाम में त्रुटियाँ थीं। सुधार के लिए भेजे जाने के बाद भी गलतियाँ बार-बार दोहराई गईं।

समस्या के समाधान न मिलने पर उन्होंने दो बार सीएम हेल्पलाइन 1905 में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद हेल्पलाइन अधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को फटकार भी लगाई, लेकिन 12 दिन बाद भी उनकी डिग्री सुधारकर उपलब्ध नहीं कराई गई।

छात्र नेता का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। विद्यार्थी महीनों से डिग्री और मार्कशीट के लिए परेशान घूम रहे हैं, पर कोई भी अधिकारी जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है।

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कई बार कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि छात्राओं के परिणामों में गड़बड़ी और डिग्री प्रेषण की धीमी प्रक्रिया से छात्रों को बड़ी परेशानी हो रही है। दूरदराज़ में पढ़ने वाली छात्राओं को बादशाहीथौल स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ रहा है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं मिला, तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए बाध्य होंगे।

About The Author