December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के छात्र-छात्राओं ने अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते पदक

धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक तथा 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण तथा महाविद्यालय के सुदृढ़ खेल वातावरण का परिणाम है।
प्रतिभागियों की इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिए महाविद्यालय परिसर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें विजेता छात्र-छात्राएँ—अंजलि, अतुल कुमार, अजय कुमार, मुकुल और राजीव—का प्राचार्य डॉ. (प्रो.) विजय कुमार द्वारा सम्मान किया गया। प्राचार्य महोदय ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. अलका सैनी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा पंत, डॉ. कृष्णन बिष्ट, इवेंट मैनेजर डॉ. कुमुद चौधरी सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।
सचिव श्री आदेश कुमार ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रयास, अनुशासन एवं खेल भावना की विशेष प्रशंसा की गई। महाविद्यालय परिवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की हैं। प्रतियोगिता में प्राप्त यह सफलता आगामी वर्षों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

About The Author