December 2, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रोड़ी बेलवाला में यात्रीयों के साथ मारपीट पर डा.विशाल गर्ग ने जतायी गहरी नाराजगी

हरिद्वार, 1 दिसम्बर:  प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने रोड़ी बेलवाला में यात्रीयों के साथ मारपीट और अभद्रता पर गहरी नाराजगी जताई है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि यात्रियों के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है। बाहर से आने वाले यात्रीयों की सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अंतिम संस्कार करने आए यात्रीयों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाहर से आने वाले यात्रियों पर ही हरिद्वार का व्यापार टिका हुआ है। इस तरह की घटनाओं से व्यापार प्रभावित होता है और अन्य व्यापारियों की भी बदनामी होती है।

श्रद्धालु धार्मिक क्रियाकलाप और गंगा स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार आते हैं। देवतुल्य यात्रीयों के साथ मारपीट निंदनीय है। इस तरह की घटनाओं की पुर्नरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

वरना यात्रीयों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि कुछ लोग व्यापारियों को बदनाम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

About The Author