महाविद्यालय की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति खरे द्वारा निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक उत्तराखंड 2014: संघर्ष से शक्ति तक, सपनों से विकास तक (व्यावसायिक परिपेक्ष्य में) रखा गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राज्य के विकास को छात्र-छात्राओं को जानना एवं इस विषय पर चर्चा करना था। इसको वाणिज्य विभाग के इच्छुक छात्र-छात्राएं हिंदी या अंग्रेजी किसी भी माध्यम से अपने विचार लिखकर दे सकते थे।
इस निबंध प्रतियोगिता में विभाग के कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार निबंध के माध्यम से व्यक्त किये।
निबंध प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में डॉक्टर कविता काला, जंतु विज्ञान विभाग, डॉ रामचंद्र सिंह नेगी अर्थशास्त्र विभाग, डॉक्टर कपिल सेमवाल, हिंदी विभाग ने अपनी भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा रानी, द्वितीय स्थान पर कुशाग्र कंसल एवं तृतीय स्थान पर सोनिका नेगी रही।
प्राचार्य जी द्वारा इन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई। एवं विभाग के इस प्रतियोगिता की सराहना की।


More Stories
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान- गृह मंत्री अमित शाह
जेएनवी पौखाल टिहरी गढ़वाल में छात्र-छात्राओं के लिए गाइडेंस एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समान नागरिक संहिता विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित