देवेंद्र सक्सेना,कोटा, 18 दिसंबर 2025: शिक्षा, संस्कृति और रचनात्मकता के सौ वर्ष पूर्ण करने वाले जेडीबी कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत आज साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया।
प्राचार्य अजेय विक्रम सिंह चंदेल ने अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं टीम वर्क को बढ़ावा देते हैं।
मुख्य अतिथि श्री संदीप शर्मा, विधायक, कोटा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने का अवसर प्रदान करती हैं।
विशेष अतिथि श्रीमती कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग, कोटा ने छात्रों को नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की पूर्व छात्रा और राजस्थान प्रशासनिक लेखा सेवा अधिकारी डॉ नीतू सिंह ने कहा कि जेडीबी कॉलेज की 100 वर्षों की यात्रा केवल एक शैक्षणिक यात्रा नहीं है बल्कि महिला सशक्तीकरण की एक सजीव मिसाल है।
यहां से शिक्षा प्राप्त कर हजारों छात्राएं आज देश-दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व कर समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह संस्थान नारी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन का सशक्त केंद्र बनकर आगामी वर्षों में भी जेडीबी कॉलेज ज्ञान, संस्कार और नेतृत्व की नई पीढ़ी गढ़ता रहेगा।
नृत्य प्रतियोगिता में एकल नृत्य में डॉ रुचि जौहरी, डॉ लीनता अरोड़ा और श्रीमती नीतिका विजय एवं समूह नृत्य में डॉ अंजू कपूर, डॉ वंदना शर्मा एवं डॉ श्वेता सक्सेना निर्णयक रहे।
प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि समूह नृत्य में 9 समूहों ने सहभागिता निभाई। प्रतिभागियों ने अपनी ऊर्जा, तालमेल और भाव-भंगिमा से मंच को जीवंत कर दिया।
प्रतियोगिता के अंत में दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।एकल नृत्य में निकिता शर्मा प्रथम, वैष्णवी शर्मा द्वितीय और आस्था सक्सेना तृतीय रहे। समूह नृत्य में दिव्या, भाग्यश्री समूह प्रथम, रेशमा प्राची समूह द्वितीय और टीशा मीनल समूह तृतीय रहें।
कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रिया शर्मा, गौरी शर्मा, भाग्यश्री हाडा और एमन खान ने किया, जबकि डॉ. मनीषा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ सरिता खंडेलवाल एवं डॉ राखी मेठी का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं समन्वय से कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
डांस प्रतियोगिता ने महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बना दिया। छात्रों की प्रतिभा और आयोजकों की तत्परता ने कार्यक्रम को सफल एवं आकर्षक बनाया।
कल महाविद्यालय में खेल कूद का आयोजन किया जाएगा।


More Stories
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन