डी पी उनियाल, गजा: गौंसारी (गजा) की कृष्णा चौहान व अन्य महिलाओं का सफर उन्नति स्वयं सहायता समूह, प्रगति संगठन, सर्वोदय स्वायत्त सहकारी समिति न्याय पंचायत बिरोगी से लेकर विकास खंड स्तर पर ‘ इंटरनल प्रोफेसनल रिसोर्स पर्सन तक बढकर लखपति दीदी बन गई हैं।
उन्नति महिला समूह गौंसारी की अध्यक्ष कृष्णा चौहान, सचिव भारती चौहान, कोषाध्यक्ष रीना देवी, व प्रगति संगठन मे अध्यक्ष कृष्णा चौहान, सचिव रीता देवी, कोषाध्यक्ष उषा देवी ने महिला समूह के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हुए समूह को आर्थिक रूप से आगे बढाने का काम किया, जो कि वर्तमान में 19 गांवों की महिला समूह न्याय पंचायत बिरोगी की अध्यक्ष मुन्नी देवी , सचिव रीना व कोषाध्यक्ष ममता देवी ने लोकल से वोकल उत्पादों को समूहों में एकत्रित कर लाखों रुपयों का वार्षिक टर्न ओवर आरम्भ किया गया है।
नगर पंचायत गजा मे स्थित समूहों की आउटलेट दुकान पर भीमल शैम्पू, सिलबट्टे का नमक, नीम व भीमल शैम्पू साबुन, माल्टा, पुदीना, आंवला जूस व आंवला, तिमला, लहसुन, आम, नींबू, आदि अचार,मंडुवा, झंगोरा, मक्की का आटा, तोर, गहथ, राजमा, नौरंगी दालें ,जूट बैग सहित कई अन्य लोकल उत्पादों का विक्रय किया जाता है।
कृष्णा चौहान ने बताया कि 20 लाख रुपये का सी. सी.एल. ऋण बैंक से 7% पर लेकर समूहों के माध्यम से आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, विकास खंड चम्बा स्तर पर आई. पी.आर. पी. अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने बताया कि अब तक एक दर्जन से भी अधिक प्रशस्ति पत्र विभिन्न कार्यक्रमों में मिल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना से बहुत लाभ हुआ है।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ