12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 को राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ हैल्थ साइंस, कर्नाटक ,बेंगलुरु में होने वाले ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के दो छात्रों का चयन हुआ है।
जिसमें आशिफ अली 800 मीटर दौड़ एवं दीपांशु 100 मी0 में प्रतिभाग करेंगे।
प्राचार्य प्रो0 ( डॉ 0) डी0 एस. नेगी ने छात्रों के चयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस सत्र में महाविद्यालय से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने नॉर्थ जॉन एवम विश्वविद्यालय की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह कॉलेज और क्षेत्र के लिए बड़ी खुशी का पल है।
इसके लिए खिलाड़ी तो मेहनत करते ही हैं लेकिन उनके पीछे उनके कोच के रुप में निखारने का काम प्राध्यापक वर्ग करता है और इसका श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग को जाता है जिसमें डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल, डॉ. संदीप किमोठी और क्रीड़ा समिती के सदस्य सहयोगी के रुप में सदैव खड़े रहते हैं।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 हीरा सिंह ने बताया कि छात्रों के चयन का मुख्य कारण उनकी कड़ी मेहनत है हमने समय समय पर छात्रों को निर्देशित किया है और उनके खान-पान का भी ख्याल रखा है। मैं छात्रों के चयन पर इतना ही कहना चाहूंगा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है यदि सही दिशा में और मेहनत से किया जाए।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो. आशा देवी,प्रो.आर. एस. चौहान, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीति रानी,डॉ.जुनीश कुमार, डॉ. एस. सी. बहुगुणा, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. भगवत सिंह रावत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. चंद्र प्रभा कंडवाल, डॉ. चंद्र प्रभा भारती, डॉ. दया किशन जोशी आदि ने हर्ष जताया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन