नैनबाग – राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में हिंदी विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निबंध एवं श्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
तथा हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मंजू कोगियाल के द्वारा छात्र छात्राओं को हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी दिवस एवं विश्व हिंदी दिवस के अंतर को समझाया गया साथ ही विश्व हिंदी दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से छात्रों को अवगत कराया गया ।
उन्होंने कहा कि हिंदी आत्मा की भाषा है और जिस प्रकार माँ अपने बच्चे को संरक्षण प्रदान करती है ठीक उसी प्रकार भाषा भी व्यक्ति का परिष्कार कर उसमें आत्म विश्वास की वृद्धि करती है। वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर हिंदी ने अपना परचम लहराया है।
आज हिंदी न केवल साहित्य की भाषा है बल्कि प्रशासन, शिक्षा,मीडिया, विज्ञान,तकनीक,एवं व्यवसाय की प्रमुख भाषा बन चुकी है। भारत के अतिरिक्त हिंदी विश्व के विभिन्न देशों जैसे मॉरिशस,फिजी,सूरीनाम ,नेपाल,श्रीलंका, अमेरिका,ब्रिटेन,कनाडा, इत्यादि देशों में बोली व समझी जाती है।
अंत में प्राचार्य प्रो . मुकेश कुमार के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी भाषा इतनी समृद्ध और लोकप्रिय है। सभी छात्र अन्य भाषाओं के साथ साथ हिंदी भाषा को लिखना व पढ़ना अवश्य सीखे। इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे स्लोगन प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता।
इन प्रतियोगिताओं में कुमारी हिमानी कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी कशिश राघव, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, सुष्मिता कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी सोनिया कक्षा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉक्टर ब्रीश कुमार, डॉ दुर्गेश कुमारी, डॉ दिनेश चंद्र, डॉ मधुबाला जुवांठा, परमानंद चौहान, संदीप कुमार , योग शिक्षक राजमोहन सिंह रावत , प्रयोगशाला सहायक भुवन चन्द्र डिमरी , अनु सेवक अनिल रावत ,रोशन रावत एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे|


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन