कोटा, 13 जनवरी। भाजपा राजस्थान मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों की भर्ती का वार्षिक कैलेंडर जारी किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि ” भजनलाल शर्मा सरकार का यह भविष्य-निर्माणकारी निर्णय राजस्थान के युवाओं के लिए नई उम्मीद, विश्वास और ऊर्जा का संचार करने वाला है।
सिसोदिया ने कहा कि ” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने पारदर्शिता, समयबद्धता और ईमानदारी के साथ युवाओं के भविष्य को संवारने का जो संकल्प लिया है, वह भर्ती कैलेंडर के माध्यम से धरातल पर उतरता गया रहा है। अब युवाओं को यह स्पष्ट रूप से पता रहेगा कि किस माह कौन-सी भर्ती निकलेगी, फॉर्म कब भरे जाएंगे, परीक्षा कब होगी, परिणाम कब आएंगे और नियुक्ति पत्र कब मिलेंगे। यह व्यवस्था में भरोसा पैदा करने वाली है।
सिसोदिया ने कहा कि ” पिछले दो वर्षों में 300 से अधिक परीक्षाएं हुईं और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, यह राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में हुए पेपर लीक जैसे काले अध्याय से प्रदेश को मुक्त कर युवाओं को न्याय दिलाने का कार्य वर्तमान सरकार ने किया है।
उन्होंने बताया कि ” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अब तक एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं तथा 1.43 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। साथ ही राजस्थान युवा नीति-2026 एवं रोजगार नीति-2026 के माध्यम से मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार अवसर सृजित करने का लक्ष्य तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत एक लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल सरकार की दूरदर्शी सोच को दर्शाती है।
सिसोदिया ने कहा कि ” बजट पूर्व संवाद के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद कर उनकी अपेक्षाओं को सुनना यह प्रमाणित करता है कि भजनलाल शर्मा सरकार वास्तव में युवा-केंद्रित शासन मॉडल पर कार्य कर रही है।
अंत में उन्होंने कहा कि ” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उठाए गए ये सभी कदम राजस्थान को “युवा-शक्ति सम्पन्न प्रदेश” बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने राजस्थान के युवा वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन