January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी

देवेंद्र सक्सेना, कोटा :  गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में लोहड़ी पर्व को बडे़ ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।

सुंदर मुदरिये तेरा कौन विचारा हो..

जदौ ए आँदि ए लोहड़ी

कांच दे गिलास विच सोने दियां वालियाँ जियोंदे रहन मापे जिना पुत आ वारगु पालिया…. जैसे गीतों ने मंत्र मुग्ध कर दिया

गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में लोहड़ी पर्व सभी सिख पंजाबी समाज के साथ सकल समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर अग्गि प्रज्जवलित कर लोहड़ी के गीतों पर महिलाएं बच्चे ने ढोल के साथ नृत्य किया।

सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के कमलजीत कौर, बीना प्रमोद शुक्ला , राजविन्दर कौर, बबीता मोहित मलिक,प्रीतपाल सिंह, सीमा अजय मंगोत्रा, आरती नामा आदि ने सहयोग दिया।

किशोर ढोल वादक कुलदीप एवं टिंकू ने पंजाबी धुन पर सभी सोसाइटी वासियों को थिरकते को मजबूर कर दिया। बालिका खुशमीत ने पंजाबी गीत गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर डॉ संगीता सक्सेना, पूनम प्रशांत सेठी आस्था सक्सेना, प्रियंका तिवारी,रिया दीपक वैष्णव, गिरिराज गुप्ता, शालिनी कपिल शर्मा, अमरजीत सिंह, रोमा हितेश ठाकुर, त्रिलोक सिंह, अलका अनिता राजावत, इंदर जीत कौर, अमनदीप कौर, रीना खंडेलवाल, फइमुद्दीन भाई , देवेश ठाकुर, मंगल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सक्सेना एवं मोहित मलिक ने किया।

About The Author