दुर्गा वाहिनी व्यायाम शाला अध्यक्ष भोजराज जी राठौड़ 15.1.2026 आकस्मिक निधन हो गया, आप एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया जिनकी आयु 84 वर्ष के थे।
वर्ष 2001 रेलवे से रिटायरमेंट MCF के पद से हुए तथा कर्मचारी परिषद संगठन में कार्य किया वह विश्व हिंदू परिषद लंबे समय तक अध्यक्ष तथा राम जन्मभूमि आंदोलन में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में वह जिला कुश्ती संघ सदस्य तथा आदर्श सेवा संस्थान के ट्रस्ट के रूप मेंकार्य किया तथा दुर्गा वाहिनी व्यायाम शाला में अध्यक्ष पद पर तथा राष्ट्र स्वयंसेवक संघ सेवा में आप बाल्यकाल से कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया।
वर्तमान में बच्चों व बच्चियों को कुश्ती व अखाड़ा के गुरु सिखाएं यह आप एक वर्ष से बीमार चल रहे थे तथा लोह पुरुष के रूप में दिनांक 15.1.2026 दोपहर 12:00 परमात्मा के धाम स्वर्ग लोक पधार गए
आप श्रद्धांजलि सभा तीये की बैठक 18 तारीख शाम 4:00 बजे पूनम कॉलोनी निवास स्थान अतुल पाठक किराना वाली गली पूनम कॉलोनी कोटा जंक्शन पर रखी गई है I
आप परिवार सहित पत्नी श्रीमति भगवती देवी तीन पुत्र व एक पुत्री बड़े पुत्र का नाम स्वर्गीय प्रमोद सिंह राठौर दूसरा पुत्र कृष्णा राठौर, अर्जुन राठौर तथा रजनी राठौर पुत्री वर वधू ममता राठौर पुत्र यश राठौड़ गौरव राठौर मेघा राठौर भारतीय सेवा सिपाही तथा याशिता राठौर दक्षता राठौर तथा समस्त पर राठौर परिवार।


More Stories
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण
नितिन जी के नेतृत्व में नवीन क्षेत्रों में भाजपा नया परचम लहरायेगी — अरविन्द सिसोदिया