January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मेयर किरण जैसल एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने किया मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण

  • मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 24 जनवरी 26: महाराजा अग्रसेन घाट समिति द्वारा मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण एवं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेयर किरण जैसल एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने प्रतिमा का अनावरण किया।

मेयर किरण जैसल एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि घाट समिति द्वारा मां गंगा की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय स्वागत योग्य है। मां गंगा की मूर्ति स्थापित होने से भक्तों में हर्ष का माहौल है।

उन्होंने कहा कि मां गंगा भक्तों का कल्याण करती है। घाट को स्वच्छ सुंदर बनाए रखें। महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल एवं महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने कहा कि काफी समय से मां भक्तों की मांग थी कि घाट पर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गंगा घाटों को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। गंगा में एवं घाटों पर वेस्ट सामग्री, पॉलिथीन, पुराने कपड़े नहीं फेंकने चाहिए।

मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार निर्णायक भूमिका निभा रही है। ड.विशाल गर्ग ने कहा कि मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर प्रदीप मेहता, संजय आर्य, नीरज गुप्ता, डा.हर्षवर्धन, श्याम गोयल, अरुण अग्रवाल, गिरीश रस्तोगी, नरेश रानी गर्ग, अरुण बंसल, गोरी गर्ग, अलका अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, सूर्यांश अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्तों ने गंगा आरती में भाग लिया।

About The Author

You may have missed