अभिनव कौशिक,एनटीन्यूज़ हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडीघाट चौक पर बड़ा हादसा हो गया। बस की चपेट में आकर माँ-बेटे के पैर कट गए।
लोगों ने बस में दबी महिला व युवक को बामुश्किल निकाला। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि सोमवार की सुबह बस के इंतजार में चंडीघाट चौराहे पर कुछ यात्री बैठे हुए थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश की एक प्राइवेट बस चौराहे के पास आकर रुकी और चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को चौराहे से बिल्कुल सटा दिया। जिससे पैर लटकाये बैठे यात्री बस के एक साइड में दब गए। महिला और युवक के पैर चौराहे और बस के बीच बुरी तरफ फंस गए और कुचले जाने के कारण दोनों पैर कट गए।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया की चंडी घाट पुल के डिवाइडर पर दोनों मां बेटा बैठे थे। बस ड्राइवर चंडीघाट से बस को मोड़ रहा था इस दौरान दोनों मां बेटे के पैर बस और डिवाइडर के बीच में आ गए। महिला का नाम शहनाज पत्नी जाकिर और उनके बेटे शाकिब निवासी नजीबाबाद है दोनों ही गंभीर रूप से हुए घायल। बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी। बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और मां बेटों को गंभीर हालत देखते हुए एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया है।।