संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़:  आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को नमामि गंगे के तत्वधान मैं पूर्व आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं स्वच्छता कार्यक्रम पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट ( पत्रिका ) का विमोचन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता मिश्रा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा भारत सरकार की नमामि गंगे नामक महत्वकांक्षी परियोजना पर प्रकाश डाला गया साथी स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा क्षेत्रीय जनमानस को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया जिससे गंगा पर आश्रित जन समुदाय लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर नमामि गंगे के संयोजक श्री  खुशपाल सिंह,  डॉक्टर विक्रम विक्रम सिंह, डॉ सैला जोशी, श्री बृजेश चौहान, कृष्णा डबराल, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ श्री हरिप्रसाद, संगीता थपलियाल, श्री रोशन जुयाल, श्री कौशल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।