October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने मुख्य नगर आयुक्त को, समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः  आज दिनांक 19/8/2021 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्रीमान मुख्य नगर आयुक्त महोदय श्री दयानंद सरस्वती जी को ज्वालापुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
समस्याएं जैसे सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, E riksha
सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनो ओर किया गया अतिक्रमण
पथप्रकाश व्यवस्था ।
सब्जी फल की ठेलियों के लिए वेंडिंग जोन की मांग।
पार्किंग आदि की व्यवस्था।

ज्ञापन में विभिन्न समस्याएं जैसे सफाई व्यवस्था अतिक्रमण पथ प्रकाश व्यवस्था सब्जी फल की ठेलियों के लिए वेंडिंग जोन पार्किंग व्यवस्था और अनेक समस्याएं।
बताते चलें कि सेक्टर 12 से भगत सिंह चौक के बीच के रास्ते में सड़क के दोनों ओर धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिससे यातायात में भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं दुर्घटनाएं भी होती हैं और यह अतिक्रमण आगे चलकर स्थाई रूप भी ले सकता है अगर इसको यहीं पर ना रोका गया तो।   इनके अतिरिक्त मौखिक रूप से अनेक समस्याएं MNA महोदय को बताई गई ।

MNA महोदय ने आगामी शनिवार को समस्त क्षेत्रों का मुआयना कर शीघ्र अतिशीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, प्रवीण कुमार, ओम पाहवा, ओम प्रकाश विरमानी, संजीव कुमार उपस्थित रहे ।

About The Author