डा0 संदीप भारदॄाज,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के अंतर्गत फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा की गई। प्राचार्य ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। प्राचार्य ने कहा कि हमे अपने नित्यक्रम में थोड़ा समय व्यायाम को भी देना चाहिए।

मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी द्वारा योगाभ्यास का शुभारंभ किया गया। योगाभ्यास कराने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा योगाचार्य डॉ अनुज जोशी व श्रीमती पूजा को आमंत्रित किया गया था।

योगाभ्यास में, ध्यान, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी आसन, वज्र आसन, गोमुख आसन, व सूर्य नमस्कार आदि योग कराये गए। योग का कार्यक्रम गूगल मीट पर प्रातः 6.30 रखा गया था। फिट इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राध्यापक वर्ग मे डा आशुतोष त्रिपाठी,डॉ रोशन केषटवाल, डॉ विजय सिंह नेगी, डा माधुरी रावत, डा मुक्ता डंगवाल, डॉ डी के भाटिया, डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ रोहित शर्मा,आदि , कर्मचारी वर्ग मे श्री मनमोहन सिंह, श्री शूरवीर दास,श्री विपिन चंद्र काला, श्रीमती सोनी डिमरी,श्री राजेश वर्मा,श्री अशोक कंडारी, आदि एवं एन एस एस स्वयंसेवियों में राहुल, पलक, मुस्कान, निखिल, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे ।