December 2, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बारिश ने दिखाया रूप: हरकी पैड़ी क्षेत्र में बह कर आई कार

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  प्रदेश सहित आज हरिद्वार में भी बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में है, शहर के कई बाजार और चौराहे जलमग्न हो गए हैं

वही हरिद्वार में सूखी नदी के पास बची हुई एक कार आ गई बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की यह कार सुखी नदी से हर की पैड़ी तक आ पहुंची है जिसे देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुछ यात्री हरिद्वार में आकर ठहरे हुए थे उन्हीं यात्रियों में किसी की यह कार है हर की पौड़ी क्षेत्र में बह के आई हुई कार को देखकर हर कोई हैरान है प्रशासन द्वारा कार को गंगा नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है

 

About The Author