*हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर स्विफ्ट कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर*

अभिनव कौशिक,एनटीन्यूज़ हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर गलत दिशा से आती स्विफ्ट ने मारी टक्कर.

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से चंद्राचार्य चौक की ओर एक शिफ्ट कार गलत दिशा से तेजी से आई और एक्टिवा में टक्कर मार दी एक्टिवा चालक के चोट आई साथ ही कार में सवार तीन युवकों ने स्कूटी सवार के साथ झगड़ा कर उसके साथ भी मारपीट की और सिर पर किसी भारी चीज को चोट पहुंचाई  मौके पर पुलिस आ चुकी है वहीं तीनों युवक कार छोड़कर भाग गए हैं.

About The Author