संजीव शर्मा एनटीन्यूज़ हरिद्वार: मानवता से आगे कुछ नहीं जी हाँ इसी कहावत को चरितार्थ करती हरिद्वार पुलिस. हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरादो अलग-अलग घटनाओं में सामने आया, जहाँ एक वृद्धा को भिजवाया सकुशल घर, तो वहीं दुसरी को दिया आश्रम का सहारा.

घटना 1.  थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत एक वृद्ध महिला लावारिस हालात में घूम रही थी जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी जिस पर चौकी इंचार्ज फेरुपुर चरण सिंह चौहान द्वारा उक्त वृद्ध महिला को चौकी ले जा कर जानकारी की गई तो.

पता चला कि उक्त महिला ब्रहमपुरी सिडकुल की रहने वाली है जो विगत 05 दिनों से लापता थी जिसपर उक्त महिला के परिजनों से संपर्क कर महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

घटना 2. वहीं दूसरे मामले में हरिद्वार SHO कोतवाली नगर को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला सचिन होटल के पास पड़ी है जो संभवतः आंखों से देख भी नहीं पा रही है।

सूचना पर SHO कोतवाली नगर द्वारा चौकी इंचार्ज मायापुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु बताया गया। चेतक कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर महिला को खोजकर जानकारी ली, महिला द्वारा अपना नाम बताते हुए कहा कि किसी ने मुझे यहां छोड़ दिया था, और वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाई।

जिस पर चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी द्वारा उक्त महिला को अपना घर आश्रम शुक्रताल वाहन चालक एवं समाजसेवी संस्था वीरपाल संतराम माया देवी के सुपुर्द कर एंबुलेंस के माध्यम से आश्रम में भिजवाया गया जहां महिला का इलाज व रहना खाना अच्छे से हो पाएगा।

About The Author