October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

NSUI के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

Img 20240728 Wa0005

दिनाँक 28:जुलाई/2024 :आज बालावाला में NSUI के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 300 लोगो ने आँखों की जाँच एवं खून और शुगर की जाँच करायी।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी जी ने महंत इंद्रेश जी और राही नेत्रधाम के चिकित्सकों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना समय देकर क्षेत्रवासियों की जाँच की। क्षेत्रवासी इस शिविर के लगने से काफ़ी उत्साहित थे और प्रकाश नेगी जी का धन्यवाद किया।

प्रकाश नेगी ने कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन हम लगातार क्षेत्र में लगाते रहेंगे आने वाले समय में फुल बॉडी चेकअप कैम्प का भी आयोजन क्षेत्र में किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह गिन्नी जी रहे। कहा कि क्षेत्र वासियों को अनेक दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है। जिसके लिये हम सब संघर्षत है प्रकाश नेगी जी लगातार समाज सेवा के तौर पर लोगों की सेवा करते रहते है जिसके लिये उनका आभार।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता श्री प्रमोद कपूर्वाण शास्त्री जी, सेमवाल जी, सैनिक कॉलोनी अध्यक्ष कैप्टेन ताजबर रावत जी, विवेक विहार अध्यक्ष जय सिंह जी,सक्षम यादव,संतोष नेगी,गुरविंदर,चेतन,कृष्णा आदि मौजूद रहे।

About The Author