December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

आज सुबह फिर लगे भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके काफी तेज थे। लोगों में खौफ का माहौल हो गया। तुरंत ही लोग घरों से बाहर निकलने लगा। ये भूकंप ऐसे समय में आया जब बड़ी संख्या में लोग सो रहे थे।

आज सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। सुबह दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी, दहशत में लोग अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े ।

भूकम्प के झटके दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में सोमवार की सुबह 5.36 मिनट पर जोरदार तरीके से महसूस किये गए।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली में धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे।

यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा महसूस किया गया!

दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए। वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए।हालांकि अब तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

About The Author