October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की इन्दिरा नगर इकाई का विस्तार, सुनील सिंह बने उपाध्यक्ष

Img 20241128 211425

लखनऊ : आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की इन्दिरा नगर इकाई में विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से बालाजी प्रॉपर्टी, लेखराज गोल्ड के सुनील सिंह को उपाध्यक्ष बनाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया।

इन्दिरा नगर कार्यालय पर उनको पटका पहना कर सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त उनका जन्मोत्सव मनाया गया।
इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
आकाश अग्रवाल जी ने कहा हमारे संगठन में व्यापारी बंधुओं के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी।अगर किसी भी व्यापारी को समस्या है तो हम सम्बंधित अधिकारी & मीडिया के माध्यम से उसकी समस्या का समाधान करवा सकते है।
इस अवसर पर सचिव विवेक सचदेवा जी ,उप सचिव प्रतिबिंब गुप्ता जी, राजेश गर्ग जी, सचिन सिंह, एडवोकेट आर बी पांडेय जी, निवेदन दीक्षित जी आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।



Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn

Plz subscribe and share

About The Author