कोटद्वारः बलभद्रपुर स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की टीम व अपने सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उपस्थित आधार शिला रक्तदान समूह के संचालक सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि रक्त की कमी के कारण कई बार गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रक्तदान करने वाले लोग किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाकर पुण्य के भागी बनते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में ऐसे शिविरों में प्रतिभाग कर समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में योगदान दें।
वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन के महासचिव प्रदीप बडोला ने बताया कि शिविर में रक्तदान के लिए 95 लोगों द्वारा पंजीकरण करवाया गया था। जिसमें से जांच के उपरांत 70 लोगों को रक्तदान के लिए उपर्युक्त पाया गया। उन्होंने समस्त रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनदान है तथा समस्त व्यक्तियों को मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान समस्त रक्तदानियों को रक्तदान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
शिविर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कर्मचारीगणों समेत हिमालयन अस्पताल के चिकित्सक डा. उप्रेती व पीआरओ सुधीर जोशी, आधार शिला रक्तदान समूह से उत्कर्ष नेगी, शिवम नेगी, याशिका जखवाल , कविता रावत आदि स्वयवक एवं समस्त मेडिकल टीम के साथ मौजूद थे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन