January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रेसक्लब हरिद्वार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हरिद्वार:  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब सभागार में किया गया।

इस अवसर पर रोगियों की जांच आदि कर दवाएं दी गई।
प्रेस क्लब सभागार में आईएमए की ओर से आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

आईएमए के अध्यक्ष विकास दीक्षित ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर आईएमए अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर रहा है। आज इसी कड़ी में यह स्वास्थ्य जांच शिविर प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित किया गया।

अपने संबोधन में आईएमए के महामंत्री विमल कुमार ने कहा कि आईएमए अपने समाज को आरोग्य प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसने सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकार दिन भर भागा दौड़ी करते हैं। जिसे उनकी दिनचर्या सही नहीं रहती और तरह तरह की बीमारियां उन्हें घेर लेती ऐसे में सभी साथियों के स्वास्थ्य की जांच आरोग्य की दिशा में कदम साबित होगा।

महामंत्री दीपक मिश्रा ने आईएमए के प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं उनकी टीम को गीता भेंट की गई। स्वास्थ्य संयोजक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारों की स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में काय चिकित्सक डॉ. विपिन मेहरा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुल श्रीमाली, डॉ. विकास दीक्षित, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. के. स्वरूप, सर्जन डॉ. देवव्रत, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. सरिता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राकेश सिंहल, डॉ. अनंत जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ, काय चिकित्सक डॉ. अखिलेश सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। शिविर में 115 रोगियों की जांच की गई।

साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई तथा रोग अनुरूप दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में ।

इस अवसर पर आदेश त्यागी, बृजेंद्र हर्ष, राजेश शर्मा, प्रदीप गर्ग, काशीराम सैनी, बालकृष्ण शास्त्री, नरेश गुप्ता, अमित शर्मा, आशीष मिश्रा, राहुल वर्मा, दीपक नौटियाल, हिमांशु द्विवेदी, परमजीत राणा, मनोज खन्ना, शैलेन्द्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, जहांगीर मलिक, आशीष धीमान, सचिन सैनी, मोना यादव, शाहरुख, प्रतीक सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

About The Author