आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के छात्र संघ संविधान के नियमानुसार एवं महाविद्यालय निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार छात्र संघ निर्वाचन हेतु नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. भद्री एवं महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन हेतु महाविद्यालय से कुल पांच नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई है।
जिसमें तीन अध्यक्ष पद हेतु, एक उपाध्यक्ष तथा एक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की प्रक्रिया नियमानुसार प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होकर सायं 3:00 बजे तक चली।
नामांकन प्रपत्रों की बिक्री समिति में डॉ. बबीत बिहान, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ.गोविंद कुमार एवं श्री प्रताप गुसांई वह अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज