उत्तराखंडः विधानसभा चुनाव 2022 के राजनीतिक मौसम में राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हरीश रावत सबसे अधिक पसंदीदा नेता बन गए हैं।
कई विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों ने हरीश रावत को अपनी विधानसभा से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है। इसी क्रम में डीडीहाट के बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ाने की मांग उठने लगी है।
कांग्रेस के तीनों दावेदार समेत पदाधिकारियों ने बैठक कर हरीश रावत को रामनगर से विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए आमंत्रित किया है।
रामनगर से चुनाव लडऩे पर कुमाऊं व गढ़वाल की सीटों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियााल व स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे को पत्र भेजा गया है।
बैठक में दावेदार संजय नेगी, पुष्कर दुर्गापाल, आशा बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित बिष्ट, एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव कुलदीप शर्मा, युकां नेता गोपाल अधिकारी, सूरज प्रसाद मौजूद रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना