उत्तराखंड: यात्रियों से भरी में आग लगने का मामला सामने आया है चलती हुई बस में आग लगने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस द्वारा समय पर काबू पाया गया।
आज दिनांक 17/09/22 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि डाकपत्थर देहरादून में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस पर अचानक से आग लग गई इस सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस टीम व फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया गया।
बस पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई,यातायात सुचारू किया गया।बस में कुल 28 लोग(21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक )सवार थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल वापस रवाना किया गया।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित