- अनियंत्रित हुयी यात्रियों से भरी बस से यात्रियों को, गोविंन्द घाट पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित बाहर निकाला गया
उत्तराखंड: आज दिनांक 29-4-24 को बद्रीनाथ मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया हादसे में तीर्थ यात्रियों की बस हवा में लटक गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 द्वारा सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया है।
सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन
धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन