October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसे में चिकित्सक की मौत

Img 20240115 Wa0011

कार व डंपर की भिडंत में एक चिकित्सक की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासम में ले लिया है।

हादसा कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढुंढप्रयाग बैंड के समीप हुआ। चिकित्सक उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के प्रभारी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के हनुमंतपुरम निवासी चिकित्सक डा. नीरज राय उम्र 54 वर्ष पुत्र गौरीशंकर राय सोमवार को ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे थे।

कीर्तिनगर के समीप ढुंढप्रयाग मोड़ पर पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चिकित्सक नीरज राय की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएसआई कीर्तिनगर कुंवर राम आर्या ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author