December 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: राज्य में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, जानिए आज कितने आये नये मामले

उत्तराखंड: राज्य में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत के मामले आये हैं वहीं आज 286 नये संक्रमित भी मिलें हैं.

उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 286 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।

रविवार की शाम 6:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 286 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 580 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.65 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में तीन बागेश्वर में दो चमोली में 41 चंपावत में 17 देहरादून में 124 हरिद्वार में 30 नैनीताल में 15 पौड़ी गढ़वाल में 11 रुद्रप्रयाग में दो पिथौरागढ़ में 20 टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में तीन उत्तरकाशी में पांच इस तरह आज 286 नए मरीज मिले हैं जबकि आज छह लोगों की मौत विभिन्न अस्पतालों में हुई है

 

About The Author