उत्तराखंड: उत्तराखंड घूमने आई एक महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई में जा गिरी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना तोताघाटी की बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की उम्र 27 साल बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों दंपति मुरादाबाद से उत्तराखंड घूमने आए हुए थे। मंगलवार देर सायं उनके साथ ये हादसा हो गया। महिला का नाम प्रियंका जबकि पति का नाम राहुल सैनी बताया जा रहा है। महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
देवप्रयाग के एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि देर सायं हुई घटना के बाद पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी। आज सुबह महिला का शव खाई से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेश चलाया. दंपति केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहा था. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्मट के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है।इस घटना के बाद परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, बीती 10 जुलाई को दिल्ली के एक 29 साल के युवक की भी इस जगह सेल्फी लेते हुए खाई में गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग