January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एफआरआई देहरादून में मनायी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वन अनुसंधान संस्थान में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 146वीं जयन्ती मनायी गयी।

इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के उपमहानिदेाक, सहायक महानिदेाक एवं वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कमर्चारी दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए।

सवर्प्रथम निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, श्री अरुण सिंह रावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अपिर्त किए तथा उन्होने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।

About The Author