November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल के सौजन्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत “महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन दर्शन एवं वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ आदिल कुरेशी, डॉ इलियास अहमद, डॉ लीना पुंडीर एवं डॉ रंजू उनियाल रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी भट्ट , द्वितीय स्थान शालिनी तथा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।

About The Author