January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओ॰स॰राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव 2023-24 निर्विरोध रूप से संपन्न

Img 20231107 Wa0007

दिनाँक 7.11.23 को ओ॰स॰राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव 2023-24 निर्विरोध रूप से संपन्न हुए।

छात्रसंघ पदाधिकारियों के रूप में गौरव सिंह (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) अध्यक्ष, शिवानी (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) कोषाध्यक्ष, , अक्षरा (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) सचिव , अमीषा (बी॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) सह सचिव एवं वन्दना (बी॰ए॰ तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष और अरविंद सिंह (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर)नें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद की शपथ ली।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ॰ प्रीति कुमारी ने प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों के लिए निष्ठावान बने रहने एवं शैक्षणिक कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करने और निरंतर उन्नति के पथ पर बढ़ने हेतु आशीर्वचन दिए ।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ॰ एम एन नौड़ियाल , डॉ दिनेश कुमार,डॉ आदिल कुरैशी, श्री दीपक चौहान, श्री संदीप एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहें ।

About The Author