दिनाँक 7.11.23 को ओ॰स॰राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव 2023-24 निर्विरोध रूप से संपन्न हुए।
छात्रसंघ पदाधिकारियों के रूप में गौरव सिंह (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) अध्यक्ष, शिवानी (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) कोषाध्यक्ष, , अक्षरा (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) सचिव , अमीषा (बी॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) सह सचिव एवं वन्दना (बी॰ए॰ तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष और अरविंद सिंह (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर)नें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद की शपथ ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ॰ प्रीति कुमारी ने प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों के लिए निष्ठावान बने रहने एवं शैक्षणिक कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करने और निरंतर उन्नति के पथ पर बढ़ने हेतु आशीर्वचन दिए ।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ॰ एम एन नौड़ियाल , डॉ दिनेश कुमार,डॉ आदिल कुरैशी, श्री दीपक चौहान, श्री संदीप एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहें ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन