December 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कण्वनगरी में मुक्कों की गूँज: बालक वर्ग में ‘पौड़ी गढ़वाल’ एवं बालिका वर्ग में ‘पिथौरागढ़ हॉस्टल’ की टीम बनी चैंपियन

कोटद्वार (भाबर): 29 दिसंबर 2025: 8वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर अंडर 17 बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे ।

बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ और बालक वर्ग में पौड़ी ने जीता ‘चैंपियनशिप’ का ताज।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पदक पहनाकर मुक्केबाजों को बताया ‘भविष्य के ओलंपिक सितारे’।

13 भार वर्गों में फौलादी मुक्कों और तकनीकी कौशल का दिखा अद्भुत संगम।

कोटद्वार की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित 8वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन किसी महायुद्ध के गौरवशाली अंत जैसा रहा। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस ‘बॉक्सिंग महाकुंभ’ के अंतिम दिन रिंग के भीतर शौर्य, तकनीक और साहस का जो सैलाब उमड़ा, उसने साबित कर दिया कि देवभूमि के मुक्केबाज अब राष्ट्रीय फलक पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।

रिंग के ‘बेस्ट बॉक्सर’: अभिषेक और भूमिका ने लूटी वाहवाही

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 24 हाई-वोल्टेज मुकाबलों में मुक्केबाजों ने अपना पसीना बहाया। पौड़ी के अभिषेक और बागेश्वर की भूमिका बसेड़ा को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर’ के खिताब से नवाजा गया। वहीं, अंशिका आर्य (पिथौरागढ़) और प्रत्यूष नेगी (रुद्रप्रयाग) को ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर’ चुना गया, जो इस खेल के उभरते हुए सितारे हैं।

चैंपियनशिप मेडल टैली: पहाड़ों का दिखा दबदबा

मैदान-ए-जंग के नतीजों ने साफ कर दिया कि मुक्केबाजी के हुनर में पहाड़ों का कोई सानी नहीं है:

बालिका वर्ग: पिथौरागढ़ की मुक्केबाजों ने अपनी आक्रामक तकनीक से रिंग पर कब्जा किया। माया राय, गोदावरी, दिया कठैत, रिया जोशी और रिया तोलिया अपने-अपने भार वर्ग में राज्य चैंपियन बनीं। पिथौरागढ़ हॉस्टल ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि नैनीताल और चंपावत क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

बालक वर्ग: यहाँ पौड़ी जिला का एकछत्र राज रहा। धर्मेंद्र, विशाल, अंशवीर, अभिषेक, लक्की और प्रत्यूष ने गोल्ड मेडल जीतकर पौड़ी को चैंपियन बनाया। साईं काशीपुर की टीम दूसरे और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी ने विजेताओं को पदक प्रदान करते हुए भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “ये मुक्के केवल पदक के लिए नहीं, बल्कि देवभूमि के गौरव के लिए चल रहे हैं। ये रिंग उन हीरों को तराश रही है जो ओलंपिक में तिरंगा फहराकर सवा सौ करोड़ भारतीयों का सपना पूरा करेंगे।”

खेल जगत की हस्तियों का संगम

इस महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल दिग्गजों ने शिरकत की। पूर्व एशियन मेडलिस्ट कैप्टन देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डीसी भट्ट, और अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवेंद्र सिंह जीना व जोगेंद्र सिंह बोरा जैसे दिग्गजों एवं अतिथि जयवीर रावत जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्याम सिंह डांगी क्रीड़ा प्रभारी स्टेडियम कोटद्वार,

लिए पूर्व एशियन मेडलिस्ट कैप्टन देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डीसी भट्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवेंद्र सिंह जीना व जोगेंद्र सिंह बोरा जैसे दिग्गजों का जमावड़ा रहा।

राजीव मेहता सचिव एशियन फेसिंग एसोसिएशन , अजय सिंह चेयरमैन स्पाइस जेट एमडी , अध्यक्ष bfi, मुखर्जी निर्वाण अध्यक्ष उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन गोपाल खोलिया महासचिव उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन ,घनश्याम पुरिया उपाध्यक्ष, विशाल गर्ग , उत्तराखंड बक्सिंग एसोसिएशन , डीसी भट्ट अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह जीना अंतर्राष्ट्रीय रेफरी , जोगेंद्र बोहरा अंतराष्ट्रीय रेफरी ,विक्रम नेगी, प्रशिक्षक

साथ ही भाभर मंडल अध्यक्ष आशीष रावत , हरि सिंह पुंडीर प, और स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रिंग के किनारे बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

ने रिंग के किनारे बैठकर उभरती प्रतिभाओं को परखा। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण और महासचिव गोपाल खोलिया ने आयोजन की भव्यता की सराहना की।

कल के ‘नेशनल’ की आज की तैयारी। इन विजेताओं में से ही उत्तराखंड की उस ‘गोल्डन टीम’ का चुनाव होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। आयोजन को सफल बनाने में रितेश अधिकारी, जगत राणा और पूरी टीम का अथक परिश्रम रंग लाया।

यह भी पढें:-

बॉक्सिंग महाकुंभ: दूसरे दिन रिंग में बेटियों का ‘पंच’ और बेटों का ‘पराक्रम’, सेमीफाइनल की जंग हुई और भी रोमांचक

About The Author