January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जय देव भूमि फाउंडेशन ने किया मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

कारगिल विजय दिवस (२६ जुलाई) के अवसर पर जय देव भूमि फाउंडेशन द्वारा कारगिल वीर शहीदों को समर्पित मिनी मैराथन प्रतियोगिता को आयोजित किया गया ।

जिसका मुख्य आकर्षण अग्निवीर सैनिक रहे। मिनी मैराथन का नेतृत्व जय देवभूमि फाउंडेशन के संरक्षक कर्नल चंद्रपाल पटवाल द्वारा किया गया।

मिनी मैराथन में स्कूल वर्ग में प्रथम दिव्यांशु (बालक वर्ग), अंकिता (बालिका वर्ग) , ओपन वर्ग में विनीत कुमार राय (पुरुष वर्ग), शीतल (महिला वर्ग) अग्निवीर वर्ग में विक्रम सिंह एवं रविन्द्र प्रथम स्थान पर रहे ।

मिनी मैराथन का आरंभ बी.आर.सी देवी मंदिर कोटद्वार से कारगिल शहीद मदन सिंह पेट्रोल पंप पदमपुर मोटाढांग तक किया गया ।

सभी प्रतिभागियों को भाजपा जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल , संरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र पाल सिंह पटवाल( जय देवभूमि फाउंडेशन) शिवानंद लखेड़ा (अध्यक्ष)ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया।

मिनी मैराथन के साथ साथ जनता इंटर कॉलेज मिनी स्टेडियम खेल मैदान मोटाढांग कोटद्वार में पौधा रोपण भी किया गया ।

एवं प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चला कर अपने शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया ।

सर्वप्रथम समस्त कारगिल वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । एवं इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण समारोह जनता इंटर कॉलेज मिनी स्टेडियम पदमपुर मोटाढांग कोटद्वार में राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ।

पुरस्कार वितरण कर्नल (से०नि०) चन्द्रपाल पटवाल, शिवनंद लखेड़ा अध्यक्ष जय देवभूमि फाउंडेशन , शोभा रावत महिला पतंजलि कोटद्वार , धीरेन्द्र कंडारी (जिला खेल संघ संरक्षक) , मनीष भट्ट रेडियो गढ़ वाणी , लक्ष्य कोचिंग इंस्टीट्यूट ,ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड, बावर्ची कोटद्वार, आधार शीला फाउंडेशन , लूना फाउंडेशन सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता कोटनाला, श्रीमती रजनी रावत, भाजपा (जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, हिमांशु द्विवेदी, सौरव नौडियाल पार्षद पदमपुर मोटाढांग ,धीरज सिंह रावत, श्री सुनील रावत, सिद्धार्थ रावत महेंद्र पाल सिंह( पूर्व सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष )

सिद्धार्थ रावत , महेंद्र रावत , शिवम नेगी उत्कर्ष नेगी, प्रांजल भट्ट, मोहम्मद तालिब आदि द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन परितोष रावत जी द्वारा किया गया।

मिनी मैराथन के विजेता प्रतिभागी

विद्यालय वर्ग के

बालक वर्ग (कक्षा – 9 – 12)

प्रथम – दिव्यांशु रा०ई का० सुखरो

(कक्षा – 9)

द्वितीय – विजय रा०ई० का० मोटाढांग

(कक्षा – 11)

तृतीय मोहम्मद अयान रा०ई ०का० कुंभीचौड़ कक्षा – 12

(बालिका वर्ग)

प्रथम – नेहा जी.जी.आई.सी धमंडपुर (कक्षा – 9)

द्वितीय – निकिता जनता इंटर कॉलेज मोटाढांग(कक्षा – 10)

तृतीय – नव्या (कक्षा – 9 हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी)

ओपन वर्ग (आयु 18 से 80 वर्ष)

पुरुष वर्ग

प्रथम – विनित कुमार राम

द्वितीय – संजय सिंह

तृतीय – लक्ष्मण

महिला वर्ग

प्रथम – शीतल

द्वितीय – मानवी

तृतीय – प्रिया रावत

अग्निवीर (प्रथम वर्ग)

प्रथम – विक्रम सिंह

द्वितीय – अनूप रावत

तृतीय – राजन

जूनियर (द्वितीय वर्ग)

प्रथम – रविन्द्रम

द्वितीय – सूर्यकांत

तृतीय – रोहित

सेवानिवृत वर्ग (40+) उम्र

प्रथम – सतीश भारद्वाज

द्वितीय – रणवीर

तृतीय :राकेश रावत

महिला वर्ग(40+)

अनीता बिष्ट

विजेता रहे ।

About The Author