कोटद्वार: फुटबॉल के जुनून से सराबोर कोटद्वार के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को मेरठ स्पॉटिंग ने वह कर दिखाया, जिसे बरसों तक याद रखा जाएगा। 71वें स्व शशिधर भट्ट स्मृति गढ़वाल कप के महामुकाबले में मेरठ की टीम ने अपने प्रचंड प्रहार से गढ़वाल हीरोज को 4-0 के भारी अंतर से धूल चटाकर खिताबी ताज अपने नाम कर लिया।
मैदान का मंजर: जब मेरठ के तूफान में उड़े ‘हीरोज’
मैच की पहली सीटी बजते ही मेरठ स्पॉटिंग ने मैदान पर पहले हॉफ से हावी रही ।ओर ‘आक्रमण ही सबसे बेहतर बचाव है’ की रणनीति अपनाई।
पहला प्रहार: 29वें मिनट में मेरठ के अंकित ने बिजली की गति से विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदते हुए पहला गोल दागकर स्टेडियम में रोमांच भर दिया।
दबदबा कायम: ठीक 5 मिनट बाद (34वें मिनट) आशु ने एक शानदार लॉन्ग शॉट के जरिए गेंद को नेट में उलझा दिया और स्कोर 2-0 कर दिया।
जीत की मुहर: दूसरे हाफ में भी मेरठ का कहर थमा नहीं। 68वें मिनट में अभिषेक ने तीसरा गोल किया और फिर 77वें मिनट में अंकित कौशिक ने चौथा गोल दागकर गढ़वाल हीरोज की रही-सही उम्मीदों को दफन कर दिया।
इन सितारों ने लूटी महफ़िल (सम्मान समारोह) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले योद्धाओं को पुरस्कारों से नवाजा गया:
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: आशु (मेरठ स्पॉटिंग) –
मैदान के असली सुल्तान।
गोल्डन ग्लव्स: विवेक (मेरठ स्पॉटिंग) – गोलपोस्ट की अभेद्य दीवार।
गोल्डन बॉल: मिलिंद नेगी (गढ़वाल हीरोज)
– मैदान के सबसे कलात्मक खिलाड़ी।
इमर्जिंग प्लेयर: वंशवा – फुटबॉल का भविष्य।
इस ऐतिहासिक फाइनल के साक्षी बने मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत और सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार, सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, कर्नल अजय सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल, बलवीर सिंह रावत , जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, अनिता आर्या, गिरिराज सिंह रावत आदि गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों परिचय लेकर विधिवत रूप से खेल की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उत्तराखंड में खेलों की नई पौध तैयार कर रहे हैं। स्टेडियम दर्शकों से इस कदर भरा था कि तिल रखने की जगह नहीं थी।
स्व. शशिधर स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत और उपाध्यक्ष मनीष भट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह अतुल भट्ट, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी, सुनील रावत फौजी, तरुण गौड़ महेश राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत,हरीश वर्मा, पुष्पेन्द्र नेगी, सिद्धार्थ रावत, धीरेंद्र कंडारी , प्रवेंद्र सिंह रावत ,दीप मोहन नेगी, गजपाल सिंह बिष्ट ,आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला , सुभाष कपूर , भीम सिंह रावत, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी की देखरेख में पूरी टीम ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
मैच रेफरी शिवा , प्रकाश , प्रदीप ,सुमित ऋतिक, सुजल जोशी रहे ।
के कुशल नेतृत्व में इस मेगा इवेंट का सफल समापन हुआ। मीडिया प्रभारी शिवम नेगी की देखरेख में पूरी टीम ने इस आयोजन को भव्य रूप दिया। कर्नल अजय कुंवर और उनकी निर्णायक टीम ने निष्पक्ष और शानदार अंपायरिंग से सबका दिल जीत लिया।


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन