देवेंद्र सक्सेना,कोटा: कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामपुरा कोटा में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आचार्य डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी (राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। छात्राओं ने राष्ट्रगान समवेत स्वर में गाया। तत्पश्चात् एनसीसी की छात्राओं ने परेड के माध्यम से सलामी दी।
डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन का आरंभ न पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस यही है कि हम हिंदुस्तानी है से करते हुए छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने राष्ट्र प्रेम के महत्व को बताते हुए संविधान में प्रदत अधिकारों के साथ कर्तव्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी एवं विकसित भारत 2047 के सपने को साकर करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब हम भारत की बात करते है तो ऐसे राष्ट्र की बात करते है जो अनेकता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है।डा. महेश्वरी ने कहा महाविद्यालय के रूप में हमारा कर्तव्य केवल डिग्री देना नहीं है, बल्कि ऐसे नागरिकों का निर्माण करना है जो तर्कशक्ति हो, संवेदनशील हो। संविधान निर्माताओं को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सुबोध कुमार द्वारा छात्राओं को भारत के संविधान का अध्ययन एवं पालन करने का आह्वान किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय प्रभारी डॉ. जीतेश जोशी ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं हंसिका सेन, सपना रावल एवं पूजा खारोल द्वारा देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा…‘ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाये एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत किए गए एवं ‘चिट्ठी आई है… आई है‘ गाकर उपस्थित छात्राओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोकगीत ‘केसरिया बालम‘ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एनसीसी केडेट्स के द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति‘ ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्‘‘ के सामूहिक गायन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को लड्डू वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन वैशाली मालव एवं ऋतु वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी द्वारा कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के डॉ. राजमल मालव, डॉ. धर्मसिंह मीणा, मो. रिज़वान खान, डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह, श्री धन्नाराम गुर्जर, श्री पुखराज सेन आदि ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी।
कार्यक्रम में डॉ. स्नेहलता शर्मा, डॉ. टीना शर्मा, डॉ. अंजना जाटव, डॉ. अचल अरविंद, डॉ. तरन्नुम के साथ सहायक लेखाधिकारी श्री रमेश वासवानी, सहायक कर्मचारी श्री रामसिंह मीना एवं राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के श्री लक्ष्मीचंद भी उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज