देवेंद्र सक्सेना,कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान कलाकार भारत रत्न से सम्मानित पंडित रविशंकर जी की पुण्य तिथि पर उन्हें सितार कक्षा में श्रध्दांजलि अर्पित की गई।
विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी विश्व के सबसे लोकप्रिय सितार वादक हैं। जिंहोने भारतीय शास्त्रीय संगीत व सितार वाद्य को असीम उंचाई तक पहूँचाया । 
तबला वादक श्री देवेंद्र सक्सेना ने भी पंडित रविशंकर जी के संस्मरण विद्यार्थियों से शेयर किए।
संस्कार भारती संगीत गुरूकुल कोटा द्वारा आयोजित श्रध्दांजलि में डॉ 0 संगीता सक्सेना मंचीय कला प्रमुख संस्कार भारती ने पंडित रविशंकर जी को भारतीय वाद्य संगीत के प्रकाश स्तम्भ कहा
पंडित रविशंकर जी को प्रत्यक्ष सुनने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले देवेंद्र सक्सेना महामंत्री संस्कार भारती कोटा ने पंडित जी के सानिध्य का जिक्र करते हुए उनके संस्मरण सुनाए ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समान नागरिक संहिता विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित
राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी किशनपुर गोलापार में एक दिवसीय शिविर आयोजित
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हुआ कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन