27 नवम्बर 2025 कोटा : विश्वविद्यालय कोटा द्वारा कोटा की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना को पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई ।
संगीता सक्सेना ने” सुप्रसिद्ध वाग्गेयकार पं. रामाश्रय झा ‘रामरंग’ रचित अभिनव गीतांजलि (भाग 1,2,3) एक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के संगीत आचार्य प्रो0 राजेंद्र माहेश्वरी के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया।
संगीता सक्सेना ने संगीत जगत के महान रचनाकार,शास्त्रीय गायक एवं गुरु पं. रामाश्रय झा ‘रामरंग ‘ द्वारा रचित सांगीतिक रचनाओं का सांगीतिक एवं साहित्यिक विश्लेषण किया है जो कि संगीत के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों आदि के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।
इस अवसर संगीत सक्सेना को विशेषज्ञ प्रो0 गौरांग भावसार, गाइड डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी,कला पुरोधा प्रो0 सुधा अग्रवाल, शोध निदेशक डॉ 0 रीना दाधीच, प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा, श्रीमती रेखा राजेन्द्र माहेश्वरी, ओम त्रिपाठी, डॉ० ऊषा खंडेलवाल, डॉ 0 मनीषा शर्मा, डॉ 0 बिंदु चतुर्वेदी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डॉ० अरविंद कुमार सक्सेना, देवेंद्र कुमार सक्सेना, विनय दलेला, डॉ अल्पना जौहरी, रामेश्वर शर्मा, रामू भैया, डॉ 0 विपुल सक्सेना, सुरेश सक्सेना, श्रीमती इंदिरा सक्सेना, मनोज सक्सेना, श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना, संतोष कुमार मीना, प्रियंका तिवारी, आस्था सक्सेना आदि ने बधाईयाँ दी
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना जी को इस उपलब्धि पर नवल टाइम्स न्यूज़ की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में शिक्षक अभिभावक संघ एवं पुरातन छात्र संघ का गठन
विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धनौरी पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन
हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में 2 दिसम्बर से होगा, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता मेले का आयोजन