January 1, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: संस्कार भारती कार्यकारिणी 2025 ने किया बैठक का आयोजन

ब्यूरो, कोटा,30-12-2025: संस्कार भारती कोटा महानगर एवं भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रभारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।।

महामंत्री देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि बैठक में भारतीय कला एवं संस्कृति को लेकर वर्ष 2026 एवं नव संवत्सर २०८३ की तैयारियों में योगदान देने हेतु संस्कार भारती कोटा महानगर एवं भारतीय ज्ञान परंपरा की बैठक में विचार विमर्श किया।
7 जनवरी को संस्कार भारती के कला विमर्श प्रमुख संयोजक श्री अरुण शर्मा जी के प्रवास कार्यक्रम की तैयारी,
26 जनवरी को संविधान के कला पक्ष पर चित्र प्रदर्शनी देश भक्ति गीत,
18 जनवरी से 7 फरवरी 2026 तक समाज सम्मेलनों में भागीदारी सुनिश्चित करना आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष हरिहर बाबा, संरक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष मेजर सुबेदार भीष्म कुमार चौहान, महामंत्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, मातृशक्ति व भारतीय ज्ञान परंपरा प्रमुख श्रीमती प्रेरणा शर्मा, दृश्य कला प्रमुख शंभू चौबदार,संगठन प्रमुख नरेंद्र शर्मा, प्रचारक प्रमुख पुरूषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About The Author