देवेंद्र सक्सेना, कोटा, 15 – 3-2025 : हिन्दू नव वर्ष आयोजन समिति एवं गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र तानाजी नगर के तत्वावधान में नव वर्ष की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।
हिन्दू नव संवत्सर आयोजन समिति के पदाधिकारियों श्री छगन जी माहुर,सह विभाग कार्यवाह श्री श्याम बिहारी नागर, श्री बाबूलाल भाट, श्री राकेश मिश्रा, श्रीमती आशा त्रिवेदी, श्री तारा सिंह, श्री शरद चौधरी, श्री देवेंद्र त्रिपाठी आदि मंचासीन थे।
मिलन केंद्र के संचालक श्री तारासिंह व मीडिया समन्वयक देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि
हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सभी ने 28 मार्च को सेवन वंडर्स में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले तथा 30 मार्च को 51 हजार मातृशक्तियो की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आव्हान किया।
बिल्ला मेरिज गार्डन पूनम कालोनी स्टेशन क्षैत्र कोटा में आयोजित बौद्धिक बैठक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तानाजी नगर के स्वयंसेवक माता बहिनें मौजूद थी। आयोजन समिति सदस्यों ने सभी में प्रचार प्रसार साम्रगी का वितरण किया।
पूरा गार्डन भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।. आभार संयोजक श्री देवेंद्र त्रिपाठी ने व्यक्त किया।


More Stories
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन