डीपी उनियाल, नरेंद्र नगर,गजा: जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर खाड़ी व गजा क्षेत्रों के होटल , रेस्त्रां/ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
खाद्यान्न निरीक्षक रितु खंडूरी मैठाणी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग होटलों, ढाबों में नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है।
बताया कि व्यावसायिक सिलेंडरों का उपयोग किया जाना चाहिए, घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग नहीं किया जाय इसके लिए समय समय पर चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विभागीय टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गर्विन भट्ट तथा खाद्यान्न निरीक्षक रितु खंडूरी मैठाणी ने खाड़ी व गजा क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मौके पर 4 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग करते हुए पाया गया।
घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर 4000 रुपए अर्थदंड लगाया गया साथ ही भविष्य में केवल व्यावसायिक सिलेंडरों का उपयोग करने की हिदायत दी गई।
चैंकिंग अभियान के दौरान सभी होटलों ढाबों के संचालकों को बताया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग कदापि नहीं करें।इसके लिए विभागीय नियमों की जानकारी दी गई। खाद्यान्न निरीक्षक ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार